भगत सिंह सुखदेव जी राजगुरू.....
भगतसिंह सुखदेव जी, राजगुरू हैं शान ।
फाँसी में हँसते चढ़े, प्राण किया बलिदान ।।
भारत माँ के लाड़लों, को हम करें प्रणाम ।
बलिदानों से देश ने, पाया आज मुकाम ।।
ब्रिटिश जजों ने लिख दिया, फॉंसी का आदेश ।
तब तीनों थे हँस रहे, माथे शिकन न क्लेश ।।
कह कर वंदे मातरम, नाच उठे थे लाल ।
इक दूजे के गले लग, झूमे थे दे ताल ।।
कलम तोड़कर जज उन्हें, देख रहे थे घूर ।
सजा मौत की सुन सभी, नाचे थे भरपूर ।।
कोर्ट देखता रह गया, उत्सव जैसा हाल ।
कैदी तो सुन कर सजा, हो जाते बेहाल ।।
हतप्रभ न्यायाधीघ थे, देख मौत नजदीक ।
किस माटी के तुम बने, जो दिखते निर्भीक ।।
हँस कर तीनों ने कहा, हमें देश से प्यार ।
मातृ भूमि के वास्ते, लाखों हैं तैयार ।।
सुनकर उनकी बात को, सहमा जज दरबार ।
लगे देखने द्वार में, कम हैं पहरेदार ।।
देश प्रेम की वह छटा, तनमन भरी उमंग ।
मस्ती में वे झूमकर, बजा रहे थे चंग ।।
उनको निर्भय देखकर, जनता हुयी निहाल।
बच्चे बूढ़े जग गये, तब आया भूचाल ।।
फंदे को फिर चूमकर, डाल गले में हार ।
जिन्दा आँखें रो पड़ीं, दुश्मन भी बेजार ।।
सत्ता भय से ग्रस्त थी, मुलजिम बना वजीर ।
अंधकार की आड़ में, खाक हुई तस्वीर ।।
क्रांति मशालें जल उठीं, उपजा था आक्रोश।
अंग्रेजों के कृत्य से, जन-मन में था रोष ।।
काँप उठी सत्ता तभी, देखा जन सैलाब ।
सारी जनता जग उठी, गिन-गिन लिया हिसाब ।।
सतलज की माटी कहे, नव पीढ़ी से आज ।
याद रखो बलिदान को, कैसे मिला सुराज ।।
मनोज कुमार शुक्ल ‘मनोज’