जन्म दिवस की शुभ घड़ी.....
जन्म दिवस की शुभ घड़ी, फिर आयी इस बार ।
इस पावन शुभ पर्व पर, खुशियाँ मिलें हजार ।।
होठों पर मुस्कान हो, सुख का हो संसार ।
विजय सदा मिलती रहे, मिले कभी न हार ।।
आल्हादित हैं हम सभी, अभिनंदन है आज ।
हम सब के दिल में बसो, बन सबके सरताज ।।
स्वजन सभी पहना रहे, आशीषों के हार ।
पुष्प गुच्छ हैं ले खड़े, प्रियजन घर के द्वार ।।
हर्षित हैं सब चेहरे, हँसी खुशी का दौर ।
जन्म दिवस के पर्व पर, नव जीवन की भोर ।।
जीवन में यश आपका, बिखरे चारों ओर ।
दिक्-दिगन्त में आपकी, खिले सफलता-भोर ।।
जीवन मंगलमय रहे, आनंदित परिवार ।
करते मंगल कामना, हर कोने उजियार ।।
चिन्ताओं से मुक्त हों, दुख हों सारे दूर ।
सबकी मंगल कामना, पायें सुख भरपूर ।।
प्रभु से माँगें हम सदा, मिल जुल कर वरदान ।
जीवन भर मिलता रहे, कीर्ति विजय सम्मान ।।
मनोज कुमार शुक्ल ‘मनोज’